BSNL के नए प्लान में मिलेगा 3300 जीबी डेटा

BSNL के नए प्लान में मिलेगा 3300 जीबी डेटा
BSNL यूज करने वाले यूजर्स के बहुत अच्छी न्यूज निकल कर आई है। BSNL कंपनी ने हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर प्लान्स यूजर्स की डिमांड को देखते हुए 599 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम 'Fiber Basic Plus' रखा है और यह Latest ब्रॉडबैंड प्लान Airtel के 499 रुपये का एक्सट्रीम फाइबर प्लान को भी टक्कर देगा। जानते हैं कि इस नए प्लान में क्या कुछ है खास।
Fiber Basic Plus प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 60Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस Fiber Basic Plus प्लान को अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट वाले प्लान के रूप में प्रमोट कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है।

यूजर्स को इस BSNL प्लान के साथ पूरे देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए 24 hour का अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है। कंपनी 449 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लान को भी सुधार कर रहा है। अंडमान-निकोबार को छोड़ कर यह प्लान सभी शहरों में ऑफर किया जा रहा है। शुरुआत में कंपनी इस प्लान को केवल कुछ चुने हुवे शहरों में ही ऑफर करती थी। इस Fiber Basic Plus प्लान में 30Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डेटा मिलता है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post