स्मार्टफोन की चीनी कंपनी Vivo के दो मॉडल Vivo X60 और Vivo X60 pro की लाइव तस्वीरें लीक हो गई हैं. लीक हुई तस्वीरों से दोनों मॉडल के Look और Features का भी खुलासा हो गया है। जानकारी कि मुताबिक दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 11 पर आधारित यूआई (UI) OriginOs पर रन करेंगे। दोनों ही मॉडल को 18 नवबंर को कंपनी लॉन्च करेगी है। दोनो मॉडल की लीक हुई तस्वीरों को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट यह जानकारियां मिली है। वहीं, स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में खुलासा भी किया गया है।
जाने Vivo X60 और Vivo X60 Pro के फीचर्स
तस्वीरों में दोनों ही मॉडल देखने में जबरदस्त हैं। Vivo X60 और Vivo X60 Pro में होल पंच डिस्प्ले देखने को मिलेंगे। Vivo X60 में फ्लैट स्क्रीन और Vivo X60 Pro में कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। टिपस्टर से शेयर की गई तस्वीरों से चीनी कंपनी 18 नवंबर एक इवेंट के जरिए दोनो मॉडल से पर्दा उठायेगी। तब ओरिजनओएस को फनटचओएस से बेहतर तरीके से बताया जा रहा है।
यही तस्वीरों के आधारित हमे कुछ जानकारियां मिली है की यह स्मार्ट फोन के फीचर और Vivo X60 और Vivo X60 Pro की कुछ झलक देखने को मिली है। इंडिया में कब तक इस दोनो मॉडल को लॉन्च करेगी उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता ।
जानिए Vivo X60 और Vivo X60 Pro की कीमत के बारे में
टिपस्टर पर लीक हुई जानकारी कि मुताबिक Vivo X60 और Vivo X60 Pro में सैमसंग का Exynos 1080 SoC Processor होगा। टिपस्टर पर इन दोनों मॉडल की कीमतों का भी खुलासा किया गया है। Vivo X60 की शुरुआती कीमत 39,400 रुपये होगी। Vivo X60 Pro की कीमत Vivo X60 से ज्यादा ही होगी। X60 को सीरीज में Vivo X60 में 5G देखने को मिल सकता है।
Tags
Technology