Mi ने Sports Edition में Color Watch को चीन में लॉन्च किया है। Xiomi की ये सभी watches latest सीरीज की है। 1.39-इंच की Amoled Display है साथ में एक attractive Round dial दिया गया है। Mi Watch Color Sports Edition की भारत में कीमत लगभग 7,700 रुपये हो सकती है। इस Edition में तीन colour के options दिए गए है जिसे ग्राहक खरीद पाएंगे।
1.Elegant Black,
2.Space Blue
3.Ivory colour
इन colours में आपको देखने को मिलेगी। अभी तक कोई भी confirmation नहीं मिली है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Features Of Mi Watch Color Sports Edition
454x454 pixels resolution के साथ आपको 1.39 की Amoled Display दी गई है। आपको इसमें always on display का भी features देखने को मिलेगा। इसमें कस्टमाइज़ करने के लिए 120 वॉच फेस दिए गए है। इसमें आपको 420mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और कंपनी का दावा है कि यह Smart Watch bettery saver mode में 22 से 24 दिन तक चलाया जा सकता है। इसमें GPS, Glonass, NFC और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है। यह watch automatically acitivity की पहचान कर लेती है और ट्रैक करना भी शुरू कर देती है । इसमें आपको normal features की बात करे तो notification , alarm, reminde और कंट्रोल music करने के लिए features भी दिए गए है।
Tags
Technology