Oppo ने लॉन्च किया 5,000mAh की बैटरी वाला फोन 11,990 रुपये में
भारत में लॉन्च कर दिया गया है Oppo A33. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो कि अच्छी बात है। Snapdragon 460 का processor दिया गया है। साथ ही 90Hz Refresh rate वाला डिस्प्ले भी दिया गया है।
भारत में Oppo A33 की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। 3GB राम + 32GB Storage के वेरिएंट लिए रखी गई है। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में की सेल किया जाएगा।
Oppo A33 के Specifications
Oppo A33 जो android 10 base ColorOS 7.2 पर चलता है । इसमें 90Hz Refresh rate के साथ 6.5-Inch और HD+ (720x1,600 Pixels) Hole punch display दिया गया है।
Oppo A33 में Octa-core Qualcomm Snapdragon 460 processor मौजूद है। इसकी Internal memory 32GB की है, जिसे memory card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A33 में Triple camera setup है। जो है Rear camera setup है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP,2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP Macro sensor भी दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया है।
5,000mah की बैटरी है और 18w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Fingerprint sensor भी Back में दिया गया है।
Tags
Technology