भारत में लॉन्च Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन साथ में मिलेगा फ्री पावर बैंक

भारत में लॉन्च Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन साथ में मिलेगा फ्री पावर बैंक

Oppo कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन हालही में लॉन्च किया है Oppo F17 Pro और बॉक्स में Oppo ने 10,000mAh पावर बैंक (18W) भी दिया गया है। इस दीवाली में एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी कवर होगा।

Image creadit / Twiter / Oppo India

Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन 8GB RAM + 128GB Storage के लिए 23,990 रुपये रखी गई है। Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में देखने को मिलेगा साथ में 10,000mAh पावर बैंक और दिवाली के त्योहार में एक्सक्लूसिव बैक कवर मिलेगा। इसमें ब्लू और गोल्ड का colour combinations देखने को मिलेगा।  

Amazon पर इसकी Pre-booking शुरू हो गई है और 23 October से इसकी सेलिंग शुरू की जाएगी। Oppo ने F17 Pro दिवाली एडिशन के बारे में ट्विटर अकाउंट पर घोषणा कि है।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें एक्सचेंज के द्वारा 16,400 रुपये तक की छूट, No-cost EMI options, HDFC bank cards 10% की छूट , जो Prime Members है उनको Amazon पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 % Cashback, 1 Year Damage Protection और 180 दिन के लिए One -Time screen replacement सभी ग्राहकों को मिलेगा।

पिछले महीने Oppo F17 Pro को मैजिक ब्लैक और मैटेलिक वाइट कलर Option में लॉन्च किया गया था। Amazon और Flipkart पर उसकी कीमत 22,990 रुपये है।

Specifications Of Oppo F17 Pro

Oppo F17 Pro जो Android 10 based ColorOS 7.2 पर चलता है। इसमें 6.43-Inch full-HD+ (1,080x2,400 Pixels) Super AMOLED display दिया गया है। Octa-core MediaTek Helio P95 processor, 8GB RAM + 128GB Storage, Primary Camera 48MP, 16MP Primary camera साथ Dual selfie camera, 4,015mAh कि bettery 30W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post