Reliance Jio ने लॉन्च किया Web Browser Jio Pages जानिए इसके सभी फीचर्स

Reliance Jio ने लॉन्च किया Web Browser  Jio Pages जानिए इसके सभी फीचर्स

Reliance Jio ने Jio Pages वेब ब्राउज़र लॉन्च किया है। पहले Jio Browser था, जिसे कोई ख़ास Traction नहीं मिल पाया था। 

कंपनी अब Jio Browser की जगह पर Jio Pages वेब ब्राउज़र को लेकर आई है। Jio Browser तुलना करे तो इसमें काफ़ी बदलाव किए गए हैं।

चाइना का पॉपुलर वेब ब्राउज़र UC बैन अब भारत में बैन हो चुका है, इसलिए जियो कंपनी ने वेब ब्राउज़र पर फ़ोकस किया है जिससे यूज़र्स को अपनी ओर लाया जा सके।

8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट Jio Pages में दिया गया है। जियो कंपनी ने कहा है कि इस ब्राउज़र के साथ डेटा प्राइवेसी पर भी फ़ोकस किया गया है।

Jio Pages वेब ब्राउज़र को Chromium bling engine पर डेवेलप किया गया है। जियो कंपनी कहा है कि यह फ़ास्ट पेज लोड करता है, Media Streaming Efficient और यूज़र्स को Encrypted connection मिलता है.

Mobile वेब ब्राउज़र की तरह इसमें भी आप सर्च इंजन को Default बना सकते हैं। इसमें डार्क थीम भी feature दिया गया है।

Jio Pages में निजीकृत कंटेंट मिलेंगे। अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सभी टॉपिक को Select कर सकते हैं। फ़ीड में इसी तरह से आपको न्यूज़ स्टोरीज़ दिखाई देगी।

Privacy और Security की वजह से इसमें And blocker, Incognito mode जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। गुजराती, हिंदी, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सभी भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

ये सभी features Android के लिए ही उपलब्ध है आने वाले वक्त में iOs के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े:

1 Comments

Previous Post Next Post