Micromax ने हालही मे आपने दो स्मार्ट फोन को लॉन्च कर चुकी है। इन स्मार्टफोन्स की pri-booking 10 नवंबर को रखी गई थी। इन दोनों मे से आज Micromax In Note 1 को आज पहली सेल में लाया जाएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 10,999 रखी गई है। आप इस फोन के साथ चलते ऑफर्स से इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Micromax In Note 1 दो वेरिएंट में लाया जाएगा। जिसमे आपको 4जीबी रैम , 64जीबी का स्टोरेज और 4जीबी रैम ,128जीबी स्टोरेज मिलेगी। 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए में ले सकते है।
मिल रहे हैं ऑफर्स Micromax In Note 1 पर
सेल में कई तरह के ऑफर दिए जायेगा फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से खरीद ने पर आपको 10% की छूट मिलेगी। अगर आप filpkart वेबसाइट से खरीदते है तो Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से आपको 5% छूट मिलेगी।
Micromax In Note 1 के फीचर्स
Micromax In Note 1 में 6.67 इंच की IPD LCD full HD+ डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Helio G85 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो अगले साल एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 का अपडेट दिया जाएगा। इस फोन का ग्रीन वेरिएंट x डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा दूसरा आपको व्हाइट कलर ऑप्शन में दिया गया है।
इस फोन के कैमरों की बात करे तो आपको AI क्वाड कैमरा का सेटअप देखने को मिलेंगे। जिसमे प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल , अल्ट्रा-वाइड 5 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है।और ये 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Tags
Technology