आप सभी Netflix के show और वेब सीरीज देखना पसंद करते होंगे। क्या आप Netflix के show को फ्री में देखना चाहेंगे?
Netflix कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में दो दिनों के लिए सभी भारतीय ग्राहोको फ्री में देखने का सुनेहरा मोका दे रहा है। नेटफ्लिक्स 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स स्ट्रिमफेस्ट में आप अपनी पसंदीदा कंटेंट जिसमे मूवीज, shows, web series इस तरह के कंटेंट का लुप्त ले पायेंगे। यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है जिन्होंने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नहीं लिया उनके लिए भी दो दिनों तक फ्री में देखने का आनंद ले पाएंगे।
Netflix कंपनी इस मौके पर सभी को Netflix के साथ जुड़ने का मोका दे रही है। अगर आपको Netflix के show पसंद आते है तो उनके दिए गए प्लान के हिसाब से बाद मे सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
प्रीमियम कंटेंट बिल्कुल मुफ्त
मोनिका शेरगिल , Netflix की वाइस प्रेसिडेंट है। उन्होंने अपने ब्लॉग में पोस्ट किया है कि भारत में कोई भी दो दिनों में आपको बड़ी सीरीज, सुपर हिट मूवीज, एंटरटेनिंग रियलिटी शो को देख पायेगा। उनके मुताबिक आप सभी प्रीमियम कंटेंट भी इन दो दिनों तक फ्री में उपलब्ध होगा।
मोनिका शेरगिल ने यह भी कहा है कि इंडिया के एंटरटेनमेंट ग्राहकों के लिए दुनियाभर की अनोखी कहानीया लाना चाहती है। नेटफ्लिक्स का यह नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट 5 दिसंबर की रात को 12:01 बजे से 6 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक ही रहेगा।
जो भी लोग नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर नहीं है, वो सभी अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से लॉगिन करे। यह सब करने में किसी भी तरह के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है। नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फीस्ट में स्टैंडर्ड डेफिनेशन में देख सकेंगे यानी कि आप एसडी में ही कंटेंट देख सकेंगे। शायद ये भी हो सकता है कि फ्री में देखने वाले ग्राहकों सीमित संख्या में दिखाया जाए।
Tags
Apps