Xiaomi के Mi 11 pro से जुड़ी कुछ बातें! क्या आप जानते है?

Xiaomi के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 Pro जो काफी चर्चा का विषय बन चुके है। इन दो स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है।आपको बता दे की दोनों फोन्स को ऑफिशियली नहीं हुए है। लेकिन कई सारी अफवाहें और लीक रिपोर्ट्स निकल कर आ चुकी हैं। टिप्सटर के मुताबिक Mi 11 Pro में QHD+ रेजोलूशन पैनल वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा।  रिफ्रेश रेट इसमें 120Hz का होगा।  Oppo Find X2 और OnePlus 8 Pro में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है।

रिपोर्ट्स को देखे तो Mi 11 Pro के कुछ फीचर्स MIUI 12 बीटा कोड में भी support किया गया है।SDR-to-HDR ,MEMC अपमैपिंग और अपस्केलिंग भी मौजूद है।

Xiaomi ने अपने Mi10 Pro और Mi 10T Pro जैसे कुछ स्मार्टफोन्स में पहले ही MEMC टेक दे चुकी है तो आपको बता दे की SDR-to-HDR अपमैपिंग और AI अपस्केलिंग जैसे फीचर्स नए साबित होंगे आने वाले वक्त में।

Mi 11 pro ki कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस में कैमरा डिटेल भी पता चल गई है। आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर देखने को मिल सकता है। एसी कुछ जानकारी कुछ रिपोर्ट्स में कहती है। Mi 11 Pro का कैमरा सामने मौजूद ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर पाएगा।  AI क्षमता का इस्तेमाल कर HDR इफेक्ट लेवल प्रोवाइड कराएगा Xiaomi.

गीकबेंच लिस्टिंग में के जिस स्मार्ट फोन को सपोर्ट किया गया है उसका मॉडल नंबर M2012K11C बताया गया है।
लीक हुई फीचर्स से कंपनी  यह फ्लैगशिप फोन Mi 11 स्नैपड्रैगन 875 एसओसी पावरफुल प्रोसेसर पर चलेगा। Mi10 की तुलना में यह प्रोसेसर 10 गुना पॉवर है। 

अभी तक उन स्मार्ट फ्लैगशिप फोन की ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई। Xiaomi जल्द ही इन्हीं फ्लैगशिप फोन को लेकर आ सकता।  Mi 11 और Mi 11 pro की क्या कीमत होगी उसके बारे कोई जानकारी रिपोर्ट्स में नहीं पता चली।

Post a Comment

Previous Post Next Post